Begin typing your search...

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40वीं AGM शुरू, हुआ सबसे सस्ते 4G फोन का ऐलान

रिलायंस Jio ने 40वीं AGM में सबसे सस्ते 4 जी फोन का एलान किया है। हालांकि इसकी कीमत के बारे में नहीं बताया गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40वीं AGM शुरू, हुआ सबसे सस्ते 4G फोन का ऐलान
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
मुंबई: रिलायंस Jio ने 40वीं AGM में सबसे सस्ते 4 जी फोन का एलान किया है। हालांकि इसकी कीमत के बारे में नहीं बताया गया है। एजीएम के दौरान मुकेशं अंबानी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज 40 साल में देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 3 करोड़ से बढ़कर 30 हजार करोड़ रुपए हो गया है। यानी मुनाफे में 10 हजार फीसदी की ग्रोथ हुई है।
वहीं, इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप 10 करोड़ से बढ़कर 5 लाख करोड़ रुपए हो गई है। 40 साल के दौरान कंपनी की आय 3.60 लाख करोड़ रुपए हो गई है। आरआईएल के 40वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने ये बातें कहीं। वहीं, ढाई साल में निवेशकों के पैसे दोगुने हो गए।
आकाश और ईशा अंबानी ने सबसे सस्‍ते 4जी फोन का एलान किया। बोल कर इस फोन के जरिए एसएमएस भेज सकते हैं। इसे दुनिया का सबसे सस्‍ता इंटेलिजेंट फोन बताया। वायस कमांड से होगी से होगी इंटरनेट की सुविधा। इस फोन मे जियो के सभी एप होंगे। पेमेंट की भी सर्विस मिलेगी। जियो फोन पर वायर कॉल पूरी तरह फ्री होगी। कंपनी 153 रुपए महीने में देगी धनाधन ऑफर यह ऑफर जियो के फोन के साथ मिलेगा। जियो फोन पर टीवी केबल सिर्फ 309 रुपए महीने। फोन को टीवी केबल के साथ भी जोड़ सकते हैं। 2 दिन के लिए 24 रुपए और 54 रुपए में हफ्ते भर का टैरिफ प्‍लान इस फोन के साथ जियो फोन बिल्‍कुल फ्री होगा।
जियो को लांन्‍च हुए 10 महीने हुए, जियों ने 10 महीने में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया -170 दिन में कंपनी ने बनाए 10 करोड़ कस्‍टमर -जियो ने हर सेकंड 7 कस्टमर जोड़े। दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल वीडियो नेटवर्क है रिलायंस जियो।
Special Coverage News
Next Story