रिलायंस JioPhone की प्री बुकिंग प्रोसेस शुरू, सिर्फ 3 क्लिक में ऐसे करें रजिस्टर

नई दिल्ली : क्या आप भी रिलायंस जियो का फीचर फोन लेना चाहते हैं? यदि हां तो देर न करें रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर कंपनी ने 'Keep Me Posted' के जरिए लोगों को अपडेट करना शुरू कर दिया है जानिए कैसे जियो फोन प्री बुकिंग में शामिल हों।
भले ही जियो फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होनी है लेकिन एक बात जिस पर आपको गौर करना चाहिए, वह यह कि यह फोन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। इसलिए बेहतर है कि इसकी साइट पर संबंधित जो प्रक्रिया दी जा रही है, उसका पालन करते चलें ताकि सही समय पर सही सूचना आपको मिल जाए।
सिर्फ 3 क्लिक में ऐसे करें JioPhone प्री ऑर्डर
1) इसके लिए यूजर्स पहले Jio की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com ब्राउजर में खोलें।
2) वेबसाइट पर एक बैनर दिया गया है जहां Keep me posted लिखा हुआ होगा। इस बैनर पर क्लिक करें। उसके बाद आप सीधे रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे।
3) रजिस्ट्रेशन पेज पर आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी, जैसे- नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी। इन्हें भरकर सबमिट कर दें।
बस हो गया रजिस्टर, इसके बाद आपको स्क्रीन पर रिलायंस जियो की ओर से एक मैसेज आएगा कि उनकी टीम आपसे कुछ ही समय में संपर्क करेगी। जियो डॉट कॉम की ओर से यही संदेश आपके रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा।
बता दें रिलायंस जियो ने टेलिकॉम सेक्टर में क्रांति लाने के बाद अब मोबाइल बाजार में भी कदम रख दिया है। Jio ने अपनी 40वीं सालाना (AGM) आम बैठक में 4G Jio फीचर फोन लॉन्च किया। जिसमें इस फ़ोन का नाम 'JioPhone' रखा गया। इस फोन की कीमत शून्य रखी गई है।
हालांकि, इस फ़ोन के लिए ग्राहकों को 1,500 रुपए की सिक्योरिटी राशि देनी होगी जो कि 3 साल बाद यूजर्स को वापस मिल जाएगी। इस फोन का प्री ऑर्डर प्रोसेस शुरू हो चुका है। इसका पहला फेज रजिस्ट्रेशन है। अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए तरीके से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।