Begin typing your search...

अब ये है स्मृति का जुनून, ट्विटर पर हैशटैग को मिला समर्थन

अब ये है स्मृति का जुनून, ट्विटर पर हैशटैग को मिला समर्थन
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर हैंडलूम के ग्लैमर की एक और कहानी लिखी। अपनी इस नई ज़िम्मेदारी के तहत स्मृति ने भारतीय बुनकरों के समर्थन के लिए सोशल मीडिया कैम्पेन #WearHandloom शुरू किया। जिसका लोगों ने जमकर समर्थन किया। स्मृति का ट्वीट घंटों तक ट्रेंड करता रहा।

स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं भारतीय बुनकरों का समर्थन करती हूं। बिहार के बुनकरों द्वारा हाथ से बुने गए सिल्क साड़ी में यह मेरा #IWearHandloom लुक है। आप भी अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने 5 दोस्तों को टैग करें।

इसे पांच हजार से ज्यादा लोगों ने हैंडलूम कपड़े पहन कर अपनी तस्वीरों के साथ रिट्वीट किया। यानी रोजाना हैंडलूम पहनने वालों को भी गौरव का अहसास हुआ और जिन्हें हैंडलूम पहनने की आदत नहीं है, उनको एक बहाना मिला। यानी हाशिए पर पड़ा कपड़ा मंत्रालय सही में जलवा दिखाने लगा है।

स्मृति ने ट्वीट किया, भारतीय हथकरघा भारत की संस्कृति और विरासत की पहचान हैं। अपनी परंपराओं को आगे ले जाने के लिए इसे पहनिए और देश के 43 लाख बुनकरों और उनके परिवारों को समर्थन दीजिए। स्मृति के इस ट्वीट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने जवाब देते हुए कपड़ा मंत्रालय और स्मृति ईरानी की इस पहल की तारीफ की।
Special Coverage News
Next Story