Begin typing your search...

Paytm का ये जबर्दस्त फीचर देगा आपको सोना!

Paytm का ये जबर्दस्त फीचर देगा आपको सोना!
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

नई दिल्लीः पेटीएम अब उसके प्लेटफॉर्म से ट्रांजेक्शन करने पर कैशबैक के रूप में ग्राहकों को 'डिजिटल गोल्ड' का ऑप्शन देगी. कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह भारतीयों के खर्च और सेविंग दोनों एक्सपीरिएंस को साथ में जोड़ेगा, वैसे भी सोना भारतीयों के दिल के बहुत करीब है.

मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने ग्राहकों को अपना कैशबैक पेटीएम गोल्ड के रूप में लेने का विकल्प देकर ग्राहकों को सोने मे निवेश करने ता और मौका दिया है. कंपनी ने गुरुवार यानी आज ही ये नया फीचर लॉन्‍च किया है

दरअसल पेटीएम के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग, मूवीज या ट्रैवल टिकिट्स की खरीदारी पर शुद्ध सोना कैशबैक के तौर पर लिया जा सकता है. वहीं इसे मुफ्त में ही एमएमटीसी—पीएएमपी के लॉकर्स में सुरक्षित भी रखा जा सकता है. लिहाजा पेटीएम की ये पेशकश भारतीय ग्राहकों के सेविंग करने के तरीके को बदलने की क्षमता रखती है.
क्यों लिया पेटीएम ने ये फैसला
पिछले कुछ समय से कई ग्राहक खरीदारी करने के बाद अपने कैशबैक को शुद्ध सोने में बदल रहे थे. इस ट्रेंड को आगे बढ़ाने के लिए कैशबैक को पेटीएम गोल्ड के रूप में ले सकने का भी ऑप्शन दिया गया है. अब ग्राहक अपनी सैलरी, इनकम से अलग सोचकर भी लंबी अवधि के लिए ऐसेट क्रिएशन के लिए पेटीएम गोल्ड के तौर पर बचत कर सकते हैं.
इस साल की शुरुआत में पेटीएम ने स्वर्ण शुद्धीकरण करने वाली कंपनी एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ साझेदारी की थी जिसके तहत ग्राहक एक रुपये में भी सोना खरीद सकते हैं. पेटीएम वॉलेट रखने वाले ग्राहक एमएमटीसी-पीएएमपी से ऑनलाइन या स्टोर में 999.9 शुद्धता वाला 24 कैरेट का सोना खरीद सकती है.
पेटीएम गोल्ड हो रहा है तेजी से पॉपुलर
पेटीएम गोल्ड सेलिंग लॉन्च के कुछ दिनों के अंदर ही इसने भारतीय ग्राहकों को बड़ा प्लेटफार्म दिया है जहां लोग अपना गोल्ड सुरक्षित कर रहे हैं. पेटीएम के जरिए खरीदने वाले 60 फीसदी से ज्यादा ग्राहक अपने बजट के अनुसार सोना खरीदने और सेव कर रहे हैं. लोगों पहले से ही पेटीएम पर मिलने वाले कैशबेक की जगह गोल्ड लेने को वरीयता दे रहे हैं.
दरअसल एमएमटीसी-पीएएमपी से खरीदे गए पेटीएम गोल्ड को लॉकरों में सेफ रखने के लिए ग्राहक को कुछ भी चार्ज नहीं देना होता है, शायद ये भी पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर सोने की बढ़ती बिक्री का एक कारण है. इस सुरक्षित रखे गए गोल्ड की डिलीवरी भी घर कर कराई जा सकती है या फिर इसे वापस बेचा भी जा सकता है. हालांकि दोबारा बेचने के लिए एमएमटीसी—पीएएमपी को ही बेचने का माध्यम बनाना होगा.

Special Coverage News
Next Story