
Archived
जिस देश में गौहत्या पर फांसी तो इंसान की हत्या पर मिलती है कुर्सी !
शिव कुमार मिश्र
7 April 2017 10:33 AM IST

x
अलवर: राजस्थान की घटना के बाद गौरक्षकों की हिंसा पर सवाल उठने खड़े हो गए हैं. गौरक्षा के नाम पर सड़क पर हिंसा व हत्या फैलाने वाले इन लोगों के पीछे बचाव में कौन है इस पर भी बहस होनी शुरू हो गई है. बीते शनिवार अलवर जनपद में बेरहमी से पीट-पीटकर हरियाणा के एक किसान की हत्या कर दी गई. दादरी के अख़लाक की हत्या अब पहलू खां की हत्या शायद एक खास धर्म से ताल्लुक रखने की वजह से की गई हैं.
वरिष्ठ पत्रकार अभय कुमार दुबे ने लिखा कि, भारत एक ऐसा मुल्क बनता जा रहा है जहां जानवर की हत्या करने पर उम्रकैद औऱ फांसी दी जा रही है औऱ इंसानों की हत्या करने वालों को बड़ी कुर्सी मिल रही है.
— Abhay Dubey (@AbhayDubey_)
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही गुजरात में गोहत्या करने की सजा उम्रकैद कर दी गई है. तो वहीं इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक बयान में कहा कि, गोहत्या करने वालों को फांसी पर लटका दूंगा. इसतरह एक जानवर की हत्या पर तो इतना हो-हल्ला मचा है पर इंसानों के हत्यारों को बड़ी-बड़ी राजनीतिक कुर्सियां तोहफे में दी जा रही हैं.
Next Story