Archived

रामराज्य का आगाज: अस्पताल में आक्सीजन और ट्रेन में कफन साथ लेकर चलें

रामराज्य का आगाज: अस्पताल में आक्सीजन और ट्रेन में कफन साथ लेकर चलें
x

जिस तरह अब माहौल बना हुआ है उससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि बाकई रामराज्य का आगाज दिखाई दे रहा है. अब अस्पताल में आक्सीजन और ट्रेन में कफन साथ लेकर चलना होगा क्योंकी रामराज्य में सब खुश रहते है. किसीकी कोई कष्ट नहीं होता है.


देश में जिस तरह से अस्पतालों में शिशुओं और बच्चों की मौत हो रही है उस तरह से लग रहा है कि आने वाले दिनों में सरकार विरोधी लहर न चल पड़े,इस लहर की जिम्मेदार खुद सरकार ही होगी. जिस तरह झारखंड, यूपी में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत की खबर आई है उससे उन मासूमों के माँ बाप को हिम्मत कौन देगा. इस समय सरकार बहुत सूझ बूझ से अस्पतालों की निगरानी करे और उनमें सुविधा मुहैया कराए.


इसी तरह इस समय रेल दुर्घटना की भी बाढ़ आ गई है. हालांकि मौते तो बाढ़ से भी हो रही है लेकिन जनता तो बात रेल दुर्घटना की कर रही है. अब अगर इन सभी समस्याओं पर सरकार लापरवाह होती रही तो कहीं न कहीं उसका नुकसान होना तय माना जाएगा. जिस तरह से रोज एक न एक दुर्घटना होती है उसी तरह रेल विभाग भी उपलव्धि हासिल करने जा रहा है. जनता को जागरूक होने की जरूरत है कि अस्पताल में जाने से पहले आक्सीजन का बन्दोवस्त और रेल में यात्रा से पहले कफन का इंतजाम करके चले वरना कफन भी हासिल नहीं होगा.

Next Story