
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- सनी लियोन के के आइटम...
लाइफ स्टाइल
सनी लियोन के के आइटम सॉन्ग 'ट्रिप्पी ट्रिप्पी' ने मचाई धूम, देखें- VIDEO
Arun Mishra
18 Aug 2017 3:59 PM IST

x
Photo : YouTube
सनी लियोन ने संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' के लिए आइटम सॉन्ग किया है, जो धमाल मचा रहा है.
मुंबई : संजय दत्त की आने वाली फिल्म 'भूमि' का पहला गाना 'ट्रिप्पी ट्रिप्पी' आज यानी 18 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 'रईस' में 'लैला मैं लैला' के रीमिक्स पर एक आइटम सॉन्ग करने के बाद सनी लियॉन अब संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' के लिए आइटम सॉन्ग किया है। 'ट्रिपी ट्रिपी' नाम के इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियॉग्राफ किया है।
इस गाने की धुन संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने तैयार की है, इसके बोल प्रिया सरैया ने लिखे हैं। वहीं नेहा कक्कड़, बेनी दयाल, बृजेश शांडिल्य और बादशाह ने इस गाने को अपनी आवाज दी है।
आपको बता दें, 'जेल से निकलने के बाद संजय दत्त करीब तीन साल के लंबे अंतराल के पश्चात अब बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। बाप-बेटी के रिश्तों पर बनी इस इमोशनल फिल्म में अदिति राव हैदरी, संजय दत्त की बेटी का रोल कर रही हैं। संजय दत्त को आखिरी बार आमिर खान की पीके में देखा गया था। ये फिल्म एक रिवेंज ड्रामा है जो बाप-बेटी के रिश्तों को भी उजागर करेगी।
देखें- VIDEO
Next Story