
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- आमिर खान की 'दंगल' बनी...
लाइफ स्टाइल
आमिर खान की 'दंगल' बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली भारतीय फिल्म, कमाए 2000 करोड़!
Arun Mishra
27 Jun 2017 12:16 PM IST

x
आमिर खान की 'दंगल' वर्ल्ड वाइड 2000 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है...
मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की 'दंगल' वर्ल्ड वाइड 2000 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। 'दंगल' हाल ही में चीन के 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी। एसएस राजमौली की 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' भी 2000 करोड़ रुपये के करीब है लेकिन उसकी कमाई थोड़ी धीमी पड़ गई और 'दंगल' ने पहले ये आंकड़ा छू लिया।
इसके पहले आमिर खान की 'पीके' ने चीन में 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दिलचस्प बात यह है कि 'दंगल' ने भारत में 387.38 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया था।
चीन में रिलीज होने वाली आमिर की पहली फिल्म थी '3 इडियट्स' जिसने वहां बॉलीवुड फिल्मों का मार्केट खोला और ताबड़तोड़ कमाई। फिल्म ने वहां 2.25 मिलियन यानि कि लगभग 15 करोड़ की कमाई की थी। इस बायॉपिक की चीन में अब तक कुल कमाई 1,154 करोड़ रुपये हो चुकी है। यह आंकड़ा मूवी ने वहां महज 39 दिनों में पूरा कर दिखाया है। आमिर खान की मूवीज की कमाई का आंकड़ा साफ करता है कि उनको 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहना गलत नहीं है।
Next Story