
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- 'सीक्रेट सुपरस्टार'...
लाइफ स्टाइल
'सीक्रेट सुपरस्टार' ट्रेलर : कहानी एक यंग फीमेल सिंगर की, अनोखे लुक में दिखेंगे आमिर खान
Special Coverage News
3 Aug 2017 1:59 PM IST

x
खास बात यह है कि, इसमें अब तक के सबसे अनोखे लुक में आमिर खान नज़र आ रहे हैं..
मुंबई : आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहानी एक यंग फीमेल सिंगर की है जो कई परेशानियों के बावजूद खुद अपने दम पर मुकाम हासिल करती है।
खास बात यह है कि, इसमें अब तक के सबसे अनोखे लुक में आमिर खान नज़र आ रहे हैं।
यह फिल्म एक छोटे से शहर में रहने वाली छोटी सी लड़की की कहानी है। उसका शौक गाना गाने का है और सपना है कि एक दिन सारी दुनिया उसकी आवाज़ सुने। इस काम में मां का साथ है लेकिन पिता का नहीं। लड़की अपना वीडियो इंटरनेट पर डालती है लेकिन नाम नहीं बताती और यही है '( सीक्रेट ) सुपरस्टार ' की कहानी।
लड़की का रोल ज़ायरा वसीम ने निभाया है जो आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में गीता फोगट के बचपन के किरदार में थीं। आमिर ना सिर्फ इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं बल्कि अद्वैत के कहने में छोटा सा रोल भी कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 4 अगस्त को रिलीज़ होगी।
आप भी देखें ट्रेलर -
Next Story