
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- ए जेंटलमैन का डिस्को...
लाइफ स्टाइल
ए जेंटलमैन का डिस्को सॉन्ग रिलीज, सॉन्ग सुनकर थिरकने लगेंगे आपके भी पैर
Special Coverage News
20 July 2017 2:56 PM IST

x
गुरुवार को रिलीज हुआ गाना 'डिस्को -डिस्कोक' एक मस्तीभभरा गाना है जिसमें सिद्धार्थ मल्हो'त्रा और जैकलीन फर्नांडीज झूमते हुए नजर आ रहे हैं
बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म 'अ जेंटलमैन' इनदिनों काफी सुर्खियों में है. अब इस फिल्म का पहला गाना 'द डिस्को सॉग' भी रिलीज कर दिया गया है.
गुरुवार को रिलीज हुआ गाना 'डिस्को -डिस्को्' एक मस्तीभभरा गाना है जिसमें सिद्धार्थ मल्होीत्रा और जैकलीन फर्नांडीज झूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने में जैकलीन और सिद्धार्थ डिस्कोंम में नाचते नजर आ रहे हैं
फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री नजर आने वाली है जो काफी अच्छीं लग रही है. ट्रेलर में गौरव नाम के जेंटलमैन की झलक दिखायी जाती है, जो शादी करना चाहता है. काव्यार (जैकलीन) को गौरव इसी लिए पसंद नहीं आता क्योंलकि वह कुछ ज्याादा ही शरीफ लगता है. इस फिल्मज में गौरव और ऋषि, दोनों किरदारों में सिद्धार्थ मल्होुत्रा नजर आ रहे हैं.

Special Coverage News
Next Story