
- Home
 - /
 - विविध
 - /
 - लाइफ स्टाइल
 - /
 - ईशा गुप्ता ने बोल्ड...
 
लाइफ स्टाइल
ईशा गुप्ता ने बोल्ड फोटो शेयर कर फिर लगाई आग, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे!
Special Coverage News
  5 Aug 2017 10:03 PM IST

x
Photo : Instagram/EshaGupta
अब फिर ईशा गुप्ता ने अपने इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शयेर की है जिसमें वो बहुत ही सैक्सी नज़र आ रही हैं..
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रैस ईशा गुप्ता अपने हॉट लुक के कारण हमेशा सुर्खियों में ही रहती है। ईशा ने लेटैस्ट फोटोशूट करवाया है। इन दिनों ईशा सोशल मीडिया पर एक के बाद एक अपने हॉट फोटोशूट की तस्वीरें अपने फैंस के बीच शेयर कर 'सनसनी' मचा रखी हैं।  
अब फिर ईशा गुप्ता ने अपने इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शयेर की है जिसमें वो बहुत ही सैक्सी नज़र आ रही हैं। ईशा की ये तस्वीरें उनके आने वाली एक एड शूट की हैं। जल्द ही ये अभिनेत्री वो वीडियो भी जारी करेंगी।
इससे पहले भी कई बार ईशा गुप्ता इस शूट की तस्वीरें शेयर कर चुकी है। इससे पहले ईशा ने  Black & White टॉपलेस तस्वीर शेयर की थी जिसमें ये अभिनेत्री अपना टैटू फ्लॉन्ट करती नज़र आई थीं।
बता दें कि ये फोटोशूट जाने माने फैशन फोटोग्राफर अर्जुन मार्क ने किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा है, 'ये उस फोटोशूट की एक झलक है जो कई तरह की सीमाओं को पार कर जाएगा।'
Watch Video - 
Next Story




