
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- ड्रग रैकेट में फंसी ये...
ड्रग रैकेट में फंसी ये एक्ट्रेस, बॉलीवुड में ली थी अमिताभ के साथ एंट्री

महिला अधिकारियों की एक 4 सदस्यीय टीम ने अभिनेत्री से रैकेट के सरगना कैल्विन मासक्रेन्हास से उनके कथित संबंध को लेकर पूछताछ की। चार्मी की याचिका पर हैदराबाद उच्च न्यायालय ने निर्देश जारी किया है कि अभिनेत्री से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच पूछताछ की जाए। अदालत ने एसआईटी को चार्मी की रजामंदी के बिना उनके रक्त, बालों और नाखूनों के नमूने लेने से भी मना किया है। हालांकि अदालत ने उनके वकील की मौजूदगी में पूछताछ की उनकी याचिका अस्वीकार कर दी।
अब तक करीब 40 टॉलीवुड और कुछ बॉलीवुड फिल्में में काम कर चुकीं चार्मी और बॉलीवुड में आर राजकुमार, मुझसे दोस्ती करोगे, जिला गाजियाबाद जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। चार्मी कौर अमिताभ बच्चन संग फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप में भी नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी।चार्मी कौर को इंडस्ट्री में उनके बेहतरीन काम के लिए कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है। तेलुगू फिल्म मंत्रा के लिए चार्मी को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
