लाइफ स्टाइल

सनी लियोनी बनना चाहतीं हैं मां, लेकिन बताई ये बड़ी बजह?

Special Coverage News
19 July 2017 7:04 PM IST
सनी लियोनी बनना चाहतीं हैं मां, लेकिन बताई ये बड़ी बजह?
x
Photo : Sunny Leone/Instagram
सनी ने अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बड़ा खुलासा किया है. सनी का कहना है कि वो जल्द मां बन सकती हैं....
मुंबई : हॉट एंड सेक्सी सनी लियोनी हाल ही में अपने बयान की वजह से अपने चाहने वालों का होश उड़ा दिया है. जी हां, सनी ने अपने बयान में कहा है कि वह मां बनना चाहती हैं. . सनी ने अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बड़ा खुलासा किया है. सनी का कहना है कि वो जल्द मां बन सकती हैं. सनी और उनके पति डेनियल जल्द पूरी दुनिया को नन्हें मेहमान की खुशखबरी से सरप्राइज दे सकते हैं.
सनी के फैंस के लिए ये बड़ी खबर है. सनी ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट चैनल को इंटरव्यू देते हुए मां बनने के बारे में बात करते हुए कहा कि 'शारीरिक रूप से इस समय में मां बनना मेरे लिए मुश्किल हो सकता है. क्योंकि मेरे जीवन में बहुत कुछ हो रहा है. लेकिन कौन जानता है, कुछ दिन मैं आपके सामने अपने हाथ में एक बच्चे के साथ आऊं और हर कोई शॉक्ड रह जाएंगे कि बच्चा कहां से आया ?'

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on


सनी के इस बयान से इशारा मिल रहा है कि वो सरोगेसी के जरिये मां बनने की बात कर रही हैं. जो आजकल फिल्म इंडस्ट्री में काफी प्रचलन में है. शाहरुख खान से लेकर हाल ही में जुड़वा बच्चों के डैड बने कृष्णा अभिषेक तक सरोगेसी जरिये पैरेंट बने हैं.

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on


लेकिन अगले ही पल सनी कहती हैं कि, 'मैं सरोगेसी के बारे में श्योर नहीं हूं. असल में, मुझे नहीं पता. मेरा मानना ​​है कि भगवान आपके जीवन में विभिन्न क्षणों को देते हैं और आपको एक को पकड़ना होता है. देखते हैं आगे क्या होता है'.
Next Story