
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- मॉडल, एक्ट्रेस कृतिका...
लाइफ स्टाइल
मॉडल, एक्ट्रेस कृतिका चौधरी बंद कमरे में मिली मृत, शव देखकर पुलिस के उड़े होश!
Arun Mishra
13 Jun 2017 8:36 AM IST

x
File Photo
पुलिस ऑफिसर ने कहा- एसी ऑन छोड़ा गया था ताकि दुर्गंध बाहर ना आ पाए..
मुंबई : स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस और मॉडल कृतिका चौधरी अपने मुंबई के फ्लैट में मृत हालत में मिलीं। उनका फ्लैट बाहर से बंद था। कृतिका का अपार्टमेंट मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में है। उनका शव सड़ गया था और कमरे का एसी ऑन था।
पुलिस को उनकी हत्या का भी शक है क्योंकि कृतिका के घर का दरवाज़ा बाहर से बंद था। साथ ही शरीर के दाएं हिस्से पर किसी चीज़ से हमला करने के निशान और खून पाया गया है। इस बारे में पुलिस ऑफिसर ने कहा- एसी ऑन छोड़ा गया था ताकि दुर्गंध बाहर ना आ पाए। हमें लगता है यह मर्डर तीन-चार दिन पहले हुआ है। आज दुर्गंध बाहर आनी शुरू हुई। फ़िलहाल इस केस में ADR यानि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि सोमवार 12 जून को दोपहर करीब 3.45 पर मुंबई के अंधेरी इलाके में रहने वाली कृतिका के पड़ोसियों ने उनके घर से बदबू आने की शिकायत की। जब हमने दरवाजा खोला, तो हमें लड़की का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला। बॉर्डी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार लाश की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। आगे की रिपोर्ट्स का इंतजार है।
Next Story