
- Home
 - /
 - विविध
 - /
 - लाइफ स्टाइल
 - /
 - पवित्र आत्माओं के बीच...
 
लाइफ स्टाइल
पवित्र आत्माओं के बीच मॉडल ने उतारें कपड़े, मचा हंगामा
Special Coverage News
  15 July 2017 3:51 PM IST

x
जेलीना ने ये न्यूड फोटोशूट न्यूजीलैंड के माउंट टारानाकी पर करवाया था। और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया।
हॉलीवुड की फेमस मॉडल जेलीन कुक अपने एक बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। जेलीन एक प्लेब्वॉय मॉडल हैं। जो प्लेब्वॉय मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाती रही हैं।
इस बार उनको एक फोटोशूट करवाना भारी पड़ गया। दरअसल, जेलीन एक पहाड़ पर चढ़ गईं और वहां जाकर न्यूड फोटोशूट करवा लिया।  
जैसे इस फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हुईं हंगामा हो गया। लोगों ने जेलीन को भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए। हैरत की बात ये है कि लोगों ने उनके न्यूड होने पर ये कमेंट नहीं किए।  
भद्दे कमेंट करने की वजह कुछ और ही थी। जेलीना ने ये न्यूड फोटोशूट न्यूजीलैंड के माउंट टारानाकी पर करवाया था। और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया।  
इस फोटो को देखने के बाद लोग भड़क गए। उनके अनुसार माउंट टारानाकी एक पवित्र स्था न है। वहां जाकर कपड़े उतारकर फोटोशूट करवाना ठीक नहीं था।  
माउंट टारनाकी एक ज्वालामुखी है और माओरी इसकी पूजा करते हैं। इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पर्वत में उनके पूर्वजों की कब्रे हैं और उनकी आत्माएं यहीं हैं।  
लोगों का मानना है कि जेलीना की इस हरकत से ईश्वर नाराज हो सकते हैं। इस वजह से कोई प्राकृतिक आपदा भी आ सकती है।  
Next Story




