
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- 'बोस' के लिए राजकुमार...
लाइफ स्टाइल
'बोस' के लिए राजकुमार राव ने बढ़ाया 11 किलो वजन, नया लुक देखकर हैरान रह जाएंगे!
Special Coverage News
6 July 2017 12:03 PM IST

x
राजकुमार ने कहा, 'मैंने अब तक 11 किलोग्राम वजन बढ़ाया है और मैं बहुत खा रहा हूं। जितना मैं खाता हूं, उससे दस गुना अधिक।'
मुंबई : डस्ट्री के साथ दिलों पर भी राज करने वाले एक्टर राजकुमार राव अपने किरदार में ढलने के लिए अलग-अलग लुक में नजर आते है। फिल्म 'ट्रैप्ड' में विपरीत हालात में खुद को जिंदा रखने का प्रयास करने वाले व्यक्ति का किरदार निभाने के लिए अपना वजन घटाने वाले एक्टर राजकुमार अब वेब सीरीज 'बोस' के लिए अपना वजन बढ़ाने और पेट निकालने के लिए जमकर पिज्जा और बिरयानी खा रहे हैं।
राजकुमार ने कहा, 'मैंने अब तक 11 किलोग्राम वजन बढ़ाया है और मैं बहुत खा रहा हूं। जितना मैं खाता हूं, उससे दस गुना अधिक।' उन्होंने कहा, 'एक एक्टर के रूप में, मैं जो कुछ खाता हूं उसके प्रति हमेशा जागरूक रहता हूं। मैं हमेशा सोच समझ कर खाता हूं। 'बोस' के साथ मुझे सब कुछ छोड़ना पड़ा और मैं वह सब कुछ खा सकता हूं जो खाना मुझे पसंद है जैसे चीजकेक, पिज्जा, बिरयानी और बहुत कुछ।'
इंस्टाग्राम पर राजकुमार राव ने 'बहन होगी तेरी', 'ट्रैप्ड' और 'बोस' के अलग-अलग लुक्स को शेयर किया। तस्वीर में राजकुमार की बढ़ी हुई तोंद ने सबको हैरान कर दिया। राजकुमार ने 'ट्रैप्ड' में इस लुक के लिए लगभग 20-22 दिन तक केवल ब्लैक कॉफी और दो गाजर खाकर समय बिताया था। राजकुमार राव ने सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाने के लिए नया लुक अपनाया है। उन्होंने किरदार की डिमांड पर अपना आधा सर मुंडवा दिया है। राव अपने लुक पर पिछले दो महीनों से काम कर रहे हैं।
Next Story