
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- शिवानी दांडेकर का ये...
लाइफ स्टाइल
शिवानी दांडेकर का ये हॉट फोटोशूट आपके होश उड़ा देगा!
Arun Mishra
14 April 2017 5:02 PM IST

x
मॉडल, सिंगर और अभिनेत्री शिबानी दांडेकर ताजा फोटोशूट देखकर आपजे होश उड़ जायेंगें। उन्होंने ये फोटोशूट 'मैक्सिम इंडिया' मैगजीन के लिए करवाया है। इस फोटोशूट में वो टॉपलेस भी नज़र आ रही हैं। उनके इस फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर आग दी है।
शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स की मानो बाढ़ सी आ गई। इसमे कोई शक नहीं कि तस्वीरों में शिबानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
बता दें, फोटोशूट के लिए शिबानी का मेकअप चांदनी बहरी ने किया है। जबकि, निक सगलीबेनी के कैमरे से ये फोटोज ली गई हैं। पुणे में जन्मीं 35 वर्षीय शिबानी की परवरिश ऑस्ट्रेलिया में हुई है। वे अपनी दो छोटी बहन अनुषा और अपेक्षा के साथ डी-मेजर नामक म्यूजिक बैंड से जुड़ी हुई हैं। 2014 में आई मराठी फिल्म 'टाइमपास' से बतौर आइटम गर्ल शिबानी ने अपने करियर की शुरुआत की थी।
Next Story