
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- OMG: सलमान के दबंगई की...
लाइफ स्टाइल
OMG: सलमान के दबंगई की वजह से अटकी अभिषेक की फिल्म
Special Coverage News
26 July 2017 3:17 PM IST

x
फिल्म के शुरु होने का तो फिलहाल अंदाजा नहीं, लेकिन हां दंबग 3 की वजह से एक दूसरे स्टार की फिल्म जरूर अटक गई है।
सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' लगभग साल भर से खबरों में आ रही है.. फिल्म के शुरु होने का तो फिलहाल अंदाजा नहीं, लेकिन हां दंबग 3 की वजह से एक दूसरे स्टार की फिल्म जरूर अटक गई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अभिषेक बच्चन की।
दरअसल, अभिषेक बच्चन ने एक के बाद एक 4 फिल्में साइन की हैं। जिसमें से एक है प्रभुदेवा की फिल्म 'लेफ्टी'.. फिल्म की शूटिंग 2018 जनवरी से शुरु होनी थी। लेकिन इसी बीच प्रभुदेवा सलमान की फिल्म दबंग 3 से भी जुड़ गए हैं।
अब खबरों की मानें तो प्रभुदेवा पहले दबंग 3 के निर्देशन का काम पूरा करने वाले हैं। फिर अभिषेक बच्चन की फिल्म पर काम शुरु करेंगे। यानि की जूनियर बच्चन की फिल्म लगभग 2018 मध्य तक के लिए तो अटक ही गई है।

Special Coverage News
Next Story