
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- सोनू निगम ने सिर...
लाइफ स्टाइल
सोनू निगम ने सिर मुंडवाकर फतवा जारी करने वाले मौलवी से मांगे 10 लाख, मौलवी ने दिया ये जवाब
Arun Mishra
19 April 2017 5:59 PM IST

x
नई दिल्ली : गायक सोनू निगम के सिर मुंडवाने और 10 लाख रुपये मांगे जाने पर वेस्ट बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद साह अतेफ अली अल कादरी का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि सोनू ने उनकी सिर्फ एक बात मानी है। अभी जूतों की माला पहनाया जाना और घुमाया जाना बाकी है। जबतक सोनू तीनों बात नहीं मान लेते हैं तबतक 10 लाख रुपये नहीं मिलेगा।
बता दें कि अज़ान विवाद में फंसे सोनू निगम ने फतवा जारी होने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सिर मुंडवा लिया है। इस मुद्दे पर मचे बवाल पर सफाई देने के लिए सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी और उसी दौरान उन्होंने सिर मुंडवा कर सभी को चौका दिया। आज उन्होंने सिर मुंडवाने और 10 लाख रुपये तैयार रखने को लेकर ट्वीट भी किया था।
Sonu Nigam has not done all the things I asked for, two out of the three things remain unfulfilled: Syed Sha Atef Ali Al Quaderi on fatwa pic.twitter.com/ONUmrPCHzi
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
इससे पहले वेस्ट बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद साह अतेफ अली अल कादरी ने ये एलान किया था कि कोई व्यक्ति सोनू निगम का सिर मुंडवाएगा, फटे जूतों की माला पहनाएगा और पूरे देश में घुमाएगा तो वे उसे 10 लाख रुपए का इनाम देंगे।
Will give reward of 10 lakh, only when he does rest two-garland of old torn shoes and tour around the country: VP,WB Minority United Council pic.twitter.com/w79RqQsMrn
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
Next Story