
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- तब्बू का खुलासा, 'अजय...

x
हाल ही में तब्बू ने एक चौंकानें वाला खुलासा किया है। तब्बू ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो अजय देवगन की बजह से अभी तक सिंगल हैं
मुंबई : बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शुमार तब्बू अभी तक सिंगल हैं और फिलहाल तब्बू का शादी का मूड भी नहीं है। लेकिन हाल ही में तब्बू ने एक चौंकानें वाला खुलासा किया है। तब्बू ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो अजय देवगन की बजह से अभी तक सिंगल हैं। अब इसके पीछे क्या राज है ये तो तब्बू ही बता सकतीं हैं लेकिन आपको बतादें साल 1994 में तब्बू के करियर ने तब यू-टर्न लिया जब उन्होंने अजय देवगन स्टारर फिल्म विजयपथ में काम किया। इस फिल्म में लोगों को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई।
तब्बू ने कहा कि, अगर आज मैं सिंगल हूं तो वो सिर्फ अजय देवगन की वजह से। तब्बू का ये खुलासा काफी शॉकिंग है। तब्बू ने कहा, 'मेरा कजिन समीर आर्या और अजय देवगन पड़ोसी थे। ये दोनों ही मुझ पर नजर रखते थे और फॉलो करते थे। अगर कोई लड़का मेरे आस-पास भी दिखता था तो दोनों मिलकर उसकी पिटाई कर देते थे।' और जब भी कोई लड़का मुझसे बात करने आता था तो दोनों उनको पीटने की धमकी तक दे देते थे। दोनों काफी बदमाश थे और अगर आज मैं सिगंल हूं तो वो सिर्फ अजय की वजह से ही हूं।
तब्बू ने कहा, 'इसी वजह से आजतक मैं सिंगल हूं और इसकी वजह सिर्फ अजय है। मैं उससे कहती भी थी कि वो मेरे लिए शादी लायक एक लड़का ढूंढ दे। लेकिन उसने नहीं ढूंढा। मुझे उम्मीद है कि उसे अब इस बात का अफसोस जरूर होगा।' तब्बू ने आगे कहा, 'मेरा और अजय का रिलेशन इसलिए स्ट्रॉन्ग है क्योंकि हम दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। अजय बहुत प्रोटेक्टिव है।
आपको बतादें एक्शन फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी दीवाली पर अपनी फिल्म गोलमाल का सीक्वेल पार्ट गोलमाल अगेन लेकर आ रहे हैं। 25 साल बाद इस फिल्म में एक बार फिर से अजय देवगन और तब्बू रोमांस करते नजर आएंगे।
Next Story