
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- नवाजुद्दीन की फिल्म...
लाइफ स्टाइल
नवाजुद्दीन की फिल्म कार्बन का दमदार Trailer RELEASE
Special Coverage News
28 July 2017 3:54 PM IST

x
इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी अलग अंदाज में नजर आएंगे. इस शॉर्ट फिल्म को मैत्रे बाजपेयी और रमीज इलहाम खान ने लिखा है और निर्देशित किया है.
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी और जैकी भगनानी की लार्ज शॉर्ट् फिल्म कार्बन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी अलग अंदाज में नजर आएंगे. इस शॉर्ट फिल्म को मैत्रे बाजपेयी और रमीज इलहाम खान ने लिखा है और निर्देशित किया है. जबकि जैकी भगनानी ने इसे प्रोड्यूस किया है.
फिल्म कार्बनमें साल 2067 में पृथ्वी पर ऑक्सीजन की दशा कैसी है ये दिखाया गया. जिसे जैकी भगनानी बचाने की कोशिश करते हैं. नवाजुद्दीन और जैकी भगनानी के अलावा इस फिल्म में प्राची देसाई, यशपाल शर्मा भी नजर आ रहे हैं. लार्ज शॉर्ट फिल्म 'कार्बन' के ट्रेलर में वातावरण के मुद्दे को उठाया गया है.
Next Story