राष्ट्रीय

नहीं देखा होगा ऐसा कंही, सांड चड़ा पानी की टंकी पर

Special Coverage
12 July 2016 10:34 AM IST
नहीं देखा होगा ऐसा कंही, सांड चड़ा पानी की टंकी पर
x

चुरू के कसबे रतनगढ़ में पानी की टंकी पर सांड के चड जाने कस्बे वासियों के हाथपांव फुल गये. कस्बे की नवलगढ़िया उच्चजलाशय की टंकी पर दोपहर में सांड चढ़ गया. मोहल्लावासीयों की सुचना पर पहुंचे प्रसाशनिक अधिकारीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद शाम तक सांड को नीचे नहीं उतार पाए.


उधर घटना की सुचना मिलते ही एसडीएम ओमप्रकाश शर्मा, तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा, ईओ पालिका पूर्णिमा यादव, अधिशाषी अभियंता मोहन लाल कँवल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. कुछ विहिप नेता समेत गोरक्षक दल के सदस्य भी पहुंच चुके है.


Next Story