
राष्ट्रीय
पाकिस्तान : बलूचिस्तान में बम ब्लास्ट से 20 की मौत, संसद के डिप्टी चेयरमैन भी घायल
Arun Mishra
12 May 2017 4:37 PM IST

x
Photo : Twitter
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम ब्लास्ट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल भी हो गए। घायलों में पाकिस्तानी संसद के डिप्टी चेयरमैन मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाक मीडिया के अनुसार बम ब्लास्ट मस्टंग इलाके में जुमे की नमाज के ठीक बाद हुआ।
जिओ टीवी की रिपोर्ट के अनुसार संसद के उपसभापति घटनास्थल के पास स्थित एक मदरसे में आयोजित कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। धमाका मस्तुंग में डिप्टी चेयरमैन सीनेट मौलाना अब्दुल गफ्फूर हैदरी के काफिले को निशाना बनाने के मकसद से किया गया था. धमाके में हैदरी को भी चोटें आई हैं।
Deputy Chairman of Pakistan's Senate Maulana Abdul Ghafoor Haideri also injured in Mustang (Balochistan) blast: Pak media pic.twitter.com/n5iPEHMt3X
— ANI (@ANI_news) May 12, 2017
इस बम विस्फोट के दौरान अन्य वाहनों के अलावा हैदरी का वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने कहा, 'हैदरी के साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।'
Next Story