राष्ट्रीय

दर्दनाक हादसा: चीन की कोयला खदान में गैस रिसाव से 18 मजदूरों की मौत

Kamlesh Kapar
8 May 2017 3:16 PM IST
दर्दनाक हादसा: चीन की कोयला खदान में गैस रिसाव से 18 मजदूरों की मौत
x
18 worker die in China's coal mine
चीन : मध्य चीन के हुनान प्रांत में स्थित एक कोयला खदान में हुई दुर्घटना में 18 मजदूरों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी की, यूजियान काउंटी में लोग माइनिंग शिफ्ट में काम कर रहे थे तभी खदान में गैस लीक होने की घटना हो गई।

जब गैस रिसाव हुआ तब वहां कम से कम 55 लोग मौजूद थे। बचाव कर्मियों ने अन्य 37 खनिकों को सुरक्षित बाहर निकाल उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जांचकर्ता अभी भी इस जहरीली गैस लीक के बारे में जांच कर रही है और पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बता दे, की चीन विश्व का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक देश हैं, यहां खानों में अक्सर ऐसी घातक दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मार्च में उत्तर पूर्वी हिलोंगजियांग प्रांत स्थित शाफ्ट में 17 कोयला खनिकों की मौत उनके द्वारा इस्तेमाल की जा रही लिफ्ट के नीचे गिरने से हो गई थी।
Next Story