राष्ट्रीय

वाशिंग मशीन ठीक करने की पड़ी भारी, सिर मशीन में फंसा फिर क्या हुआ

Special Coverage News
1 Jun 2016 6:51 PM IST
वाशिंग मशीन ठीक करने की पड़ी भारी, सिर मशीन में फंसा फिर क्या हुआ
x

'डू इट योर सेल्‍फ' यानी 'खुद करके देखिये' का फार्मूला इस चीनी व्‍यक्ति को भारी पड़ गया। वाशिंग मशीन ऑन न होने पर वह इसे खोलकर अंदर देख रहा था कि उसका सिर बुरी तरह फंस गया।



पीपुल्स डेली चाइना की रिपोर्ट के अनुसार, फुजियान प्रांत के निवासी, इस व्यक्ति ने 29 मई को कपड़े धोने के दौरान महसूस किया कि मशीन ऑन नहीं हो रही है। उसे लगा कि इसके अंदर जरूर कुछ फंस गया है। गड़बड़ी देखने के लिए जब इसने सिर मशीन के अंदर डाला लेकिन यह क्‍या...। उसका सिर मशीन में बुरी तरह से फंस गया और बाहर निकालना मुश्किल हो गया।


रूममेट्स काफी प्रयासों के बाद जब इस शख्‍स के फंसे सिर को निकालने में नाकाम रहे तो फायर डिपार्टमेंट को बुलाया।


फायर डिपार्टमेंट के छह कर्मचारियों ने 40 मिनट की मशक्‍कत के बाद मशीन तोड़कर किसी तरह इस व्‍यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।

इस व्‍यक्ति की खुशकिस्‍मती रही कि उसे समय रहते निकाल लिया गया और उसके चेहरे पर सिर्फ कुछ खरोंचें आईं।

Next Story