
OMG! तो इस के कहने से पाकिस्तान की सेना ने काटे जवानों के सर

कश्मीर की क्रष्णा घाटी में दो सैनिकों के सर काटने की कायराना हरकत पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जाबेद वाजवा के आदेश पर की गई. जबकि पाक सेना ने इस तरह की बात की कोई पुष्टि नहीं की है.
भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर बाजवा 30 अप्रैल को हाजी पीर बाबा के दौरे पर आये थे. दौरे के दौरान उन्होंने अपनी सेना को भारतीय सेना पर हमले से सम्बंधित कुछ बात की, और सेना पर हमले की बात की. इसी बात से प्रोत्साहित होकर पाक सेना ने हमारे जवानों पर हमला बोला और दो सैनिकों के सर भी कट ले गये. इस कायरता पूर्ण हरकत से पुरे भारत में हाहाकार मचा हुआ है. हालांकि इस घटना पर अभी पाक आर्मी की तरफ से कोई जबाब नहीं आया है.
आपको बता दें पिछले साल हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पकिस्तान अपने मौके की तलाश में लगा हुआ था उसी के बाद लगातार सीज फायर का उल्लघन जारी है, बीते दिन उसे सीमा पर मौका मिल गया और उसने इस कायरता पूर्ण घटना को अंजाम दे दिया. हालांकि इस कायरतापूर्ण घटना से एक बार पाकिस्तान के चेहरे से नकाब फिर उतर गया है.