आजीविका

10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, बिना देर किए करें आवेदन

Special Coverage News
3 Aug 2017 6:02 PM IST
10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, बिना देर किए करें आवेदन
x

नई दिल्ली : 10वीं पास के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकली है। मिली जानकारी के अनुसार कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Limited) ने असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन एवं ट्रेड्समैन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जानिए इस वैकेंसी की पूरी डिटेल और इस वैकेंसी के लिए कैसे करें आवेदन।

वैकेंसी डिटेल्स

संस्थान का नाम : Cochin Shipyard Limited (कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड)

पदों की संख्या : 15 पद

पदों का नाम : जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, सीनियर शिप ड्राफ्ट्समैन, जूनियर कमर्शियल असिस्टेंट, वेल्डर कम फिटर, फिटर - इलेक्ट्रिकल, शिपराइट वुड

योग्यता : उम्‍मीदवार ने किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्थान से 10वीं, आईटीआई / डिप्लोमा (इंजीनियरिंग / कॉमर्शियल प्रैक्टिस) किया हो। साथ ही 2-5 साल का एक्सपीरियंस भी हो।

आयु सीमा : इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 31-08-2017 के अनुसार 35 वर्ष से अधिक ना हो।

सैलरी : नोटिफिकेशन के अनुसार उमीदवार को पोस्ट 1,2,3 के लिए 9,300 से 22,200 /- रुपये तक और पोस्ट 4,5,6 के लिए 8,900-18,500 /- रुपये मासिक आय मिलेगी।

चयन प्रकिया : उम्मीदवार इस Govt Job के लिए, लिखित परीक्षा और स्किल / प्रैक्टिकल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का सिलेक्शन होगा।

आवदेन जितनी जल्दी हो करें। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2017 है। और हार्ड कॉपी पहुंचाने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2017 है। उम्मीदवार ऑफिश्यली वेबसाइट पर जाकर रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ सकते हैं।

सरकारी नौकरी पाने का ये एक सुनहरा अवसर है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑनलाइन नोटिफिकेशन देखें। आपको चाहिए की इस भर्ती के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को पहले अच्छी तरह से पढ़ लें इसके पश्चात आवेदन करें।

Next Story