Begin typing your search...

Indian Navy में निकली है वैकेंसी, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

Indian Navy में निकली है वैकेंसी, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

नई दिल्ली : Indian Navy (भारतीय नौसेना) ने University Entry Scheme - UES - June - 2018 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जानिए इस वैकेंसी की पूरी डिटेल और इस वैकेंसी के लिए कैसे करें आवेदन।

वैकेंसी डिटेल्स

संस्थान का नाम : Indian Navy

पदों की संख्या : विभिन्न पद

स्कीम का नाम : University Entry Scheme - UES - June - 2018

आयु सीमा : उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1994 से 01 जुलाई 1997 की बीच हुआ हो।

चयन प्रकिया : इस Govt Job के लिए, SSB इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का चुनाव किया जाएगा।

नोटिफिकेशन के अनुसार उमीदवार को प्रतिमाह वेतन इस प्रकार मिलेगा। Sub Lieutenant को 56,100 -1,10,700 /- रुपये एवं 15,500 /- रुपये एमएसपी। Lieutenant को 61,300-1,20,900 /- रुपये एवं 15,500 /- रुपये एमएसपी। Lieutenant Commander के लिए 69,400-1,36,900 /- रुपये और 15,500 /- रुपये एमएसपी मिलेगा। For Commander के लिए 1,21,200-2,12,400 /- रुपये एवं 15,500 /- रुपये एमएसपी मिलेगा।

उम्मीदवार 31 जुलाई 2017 तक ऑफिशि‍यल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

नौकरी पाने का यह एक सुनहरा अवसर है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑनलाइन नोटिफिकेशन देखें। आपको चाहिए की इस भर्ती के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को पहले अच्छी तरह से पढ़ लें इसके पश्चात आवेदन करें।

Special Coverage News
Next Story