आजीविका

इस बैंक में निकली है बंपर वैकेंसी, मिलेगी 40 हजार सैलरी, तुरंत करें आवेदन

Vikas Kumar
28 Aug 2017 5:49 PM IST
इस बैंक में निकली है बंपर वैकेंसी, मिलेगी 40 हजार सैलरी, तुरंत करें आवेदन
x

नई दिल्ली : क्या आप बैंक में नौकरी खोज रहे है? तो ये खबर आपके लिए है। बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, इस बैंक में बंपर वैकेंसी निकली है। मिली जानकारी के मुताबिक United Bank of India ने कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में Senior Relationship Manager, Relationship Manager और Assistant Officer के पदों पर वैकेंसी निकली है। जानिए इस वैकेंसी की पूरी डिटेल और इस वैकेंसी के लिए कैसे करें आवेदन।

वैकेंसी डिटेल्स

संस्थान का नाम : The United Bank of India

पदों के नाम : Senior Relationship Manager, Relationship Manager, Assistant Officer

पदों की संख्या : 04

योग्यता : उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से commerce/economics/management/international business सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की हो।

चुनाव प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

आयु सीमा : Senior Relationship Manager के लये 25 वर्ष से 35 वर्ष, Relationship Manager के लिए 21 वर्ष से 30 वर्ष और Assistant Officer के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष की उम्र होनी चाहिए।

सैलरी : उम्मीदवार को Senior Relationship Manager पद के लिए Rs 40,000 रुपए, Relationship Manager पद के लिए Rs 34,000 रुपए और Assistant Officer पद के लिए Rs 20,000 रुपए सैलरी मिलेंगे।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2017 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार United Bank of India की वेबसाइट www.unitedbankofindia.com पर जा सकते हैं।

बैंक में नौकरी पाने का ये एक सुनहरा अवसर है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑनलाइन नोटिफिकेशन देखें। आपको चाहिए की इस भर्ती के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को पहले अच्छी तरह से पढ़ लें इसके पश्चात आवेदन करें।

Next Story