Begin typing your search...

क्‍या पतले लोगों की तुलना में मोटे लोग 'कम बुद्धिमान' होते हैं? नई स्टडी ने चौंकाया

क्‍या पतले लोगों की तुलना में मोटे लोग कम बुद्धिमान होते हैं? नई स्टडी ने चौंकाया
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि पतले लोगों की तुलना में मोटे लोग कम बुद्धिमान होते हैं। स्टडी के अनुसार मोटापे के शिकार पुरुषों और महिलाओं में दिमाग के अहम हिस्‍से में भूरे और सफेद रंग के तत्व की मात्रा कम होती है।

अक्सर मोटे लोगों को लगता है कि मोटापे से केवल उन्हें शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचता है। लेकिन ये शोध साबित करता है कि मोटापा केवल आपके शरीर के लिए ही नहीं बल्कि आपके दिमाग के लिए भी खतरनाक है।

ये स्टडी यूनिवर्सिटी ऑफ मनीटोबा (कनाडा) के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसरों ने की है। इस स्टडी के मुताबिक ये बात सामने आई है कि मोटे लोग पतले लोगों से कम बुद्धिमान होते हैं। इस स्टडी में ये दावा किया गया है कि मोटे पुरुष और महिलाओं के दिमाग के फैसले लेने वाले हिस्में में भूरे और सफेद रंग के तत्व की मात्रा कम होती है।

वैज्ञानिकों ने अपने स्टडी में बालटीमोर शहर के लोगों को शामिल करके ये निष्कर्ष निकाला है। इसमें उन लोगों को अलग कर दिया गया था, जिसका ब्रेन डैमेज, सब्‍सटेंस एब्‍यूज या मानसिक बीमारी होने के इतिहास के बारे में पता चला था। शोधकर्ताओं ने बॉडी मास इंडेक्‍स और बॉडी फैट को नापा व इसके बाद उनकी तुलना विभिन्‍न ब्रेन स्‍ट्रक्‍चर और फंक्‍शन्‍स से की।

स्टडी करने वालों ने अपने अध्ययन में बताया है कि मोटे लोगों में खुद को कंट्रोल करने की क्षमता नहीं होती। इस वजह से वो कुछ भी खाने के लिए जल्दी ललचा जाते हैं और खुद को खाते रहने से रोक भी नहीं पाते। वो बताते हैं कि हमारी स्टडी का उद्देश्य लोगों को ये बताना है कि हमारे शरीर की संरचना भी हमारे दिमाग को नियंत्रित कर सकती है और किसी भी इंसान की जीवनशैली को प्रभावित कर सकती है।

इस स्टडी को न्यूरोसाइंस के जर्नल फ्रंटियर में रिपोर्ट किया गया है। उन्‍होंने कहा कि नतीजों से पता चला कि सामान्‍य वजन और माटापे के शिकार लोगों के दिगाम में व्‍हाइट मैटर में कोई अधिक अंतर नहीं था। हालांकि, अधिक बीएमआई वाले लोगों के दिमाग में ग्रे मैटर अधिक पाया गया।
Special Coverage News
Next Story