Begin typing your search...

अगर आप फैशन में दिखना चाहते हैं अलग, तो ट्राई करे ये पांच टिप्स

इसलिए हम मेन्स के लिए कुछ ऐसे फैशन टिप्स बता रहें हैं जो आपको शानदार लुक तो देंगे ही साथ ही आपकी इमेज को भी अपग्रेड करेंगे.

अगर आप फैशन में दिखना चाहते हैं अलग, तो ट्राई करे ये पांच टिप्स
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
किसी का भी लुक उसकी पर्सनालिटी को बयां करता है और सामने वाला शख्सै अपने मन में आपकी इमेज बना लेता है. ऐसे में हमें चाहिए कि हम हर पल रेडी फॉर रिव्यु रहें. इसलिए हम मेन्स के लिए कुछ ऐसे फैशन टिप्स बता रहें हैं जो आपको शानदार लुक तो देंगे ही साथ ही आपकी इमेज को भी अपग्रेड करेंगे.
1.फिटिंग पर दे ध्यान
अगर आप जींस के शौकीन है तो भी आपको अपनी फिटिंग पर ध्यातन देना होगा. शर्ट को दबा कर पहनतें है तो ख्याल रखें कि उस में स्ट्रेनच न आये और कंधे पर खास कर शर्ट सही से फिटिड हो.
2.दिखें सिंपल
अच्छी इमेज के लिए सबसे जरूरी है कि आप सिंपल दिखें. इसके लिए सबसे पहले आपको एक ऐसी वार्डरोब तैयार करनी होगी, जिसमें कपड़े ऐसे हों जो आपको कम्फसर्ट फील कराएं. दूसरी ओर फैशन से अपडेट रहने का ये मतलब बिल्कुल नहीं कि आप एक रॉकस्टार की तरह दिखें. इसलिए सिंपल कपड़ों का चुनाव करें.
3.शॉपिंग में लेना होगा इंट्रेस्ट
आपको अगर कोई भी चीज चाहिए तो आपको उसकी बेसिक समझना होगा और उसमें इनट्रेस्ट लेना होगा. इसलिए जब भी शॉपिंग के लिए जाएं कोशिश करें उससे पहले आप को क्या लेना है इस पर आप थोड़ा होम वर्क कर लें. जिससे कपड़ों का चुनाव करते समय कंफ्युजन भी कम होगा.
4.शॉपिंग के लिए अकेले ना जाएं
कई बाद ऐसा होता है कि शॉपिंग में हम ऐसे कपड़े खरीद लेते हैं जो हमें तो अच्छें लगते हैं, लेकिन कई लोग उसमें कमियां निकालते हैं. इसलिए कभी भी शॉपिंग पर अकेले नहीं जाएं. इससे कपड़े सेलेक्टउ करने और सही फिटिंग में मदद मिलेगी.
5.फिटिंग पर दे ध्यान
अगर आप जींस के शौकीन है तो भी आपको अपनी फिटिंग पर ध्या.न देना होगा. शर्ट को दबा कर पहनतें है तो ख्याल रखें कि उस में स्ट्रेनच न आये और कंधे पर खास कर शर्ट सही से फिटिड हो.
5.कैजुअल करें ट्राई
ऐसा सोचना कि कैजुअल एक बोरिंग च्वाेइस है तो ये धारणा गलत है. आप कैजुअल में कलर्ड शर्ट ट्राई कर सकतें है.

Special Coverage News
Next Story