Begin typing your search...

ब्रेकअप इन 7 अजीबोगरीब कारणों से भी होता है!

ब्रेकअप इन 7 अजीबोगरीब कारणों से भी होता है!
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
सबके जीवन में हर रिश्ता एक नया रूप लेकर शुरू होता हैं और हर रिश्ते की अपनी अपनी अहमियत होती हैं। रिश्ता बनाना जितना आसान होता है, रिश्ता निभाना उतना ही मुश्किल होता है। कई बार कोई रिश्ता बहुत लंबे समय तक चलता हैं, लेकिन कुछ गलतफ़हमियों के कारण कुछ रिश्ते टूट जाते हैं और रिश्तों में से प्यार कही गुम ही होता चला जाता है। कुछ समय तो ऐसा भी हो जाता है की छोटी-छोटी फिजूल की बातों से भी रिश्तों मे दूरियाँ आ जाते है और वो आगे जाके
ब्रेकअप
की वजह बन जाते है। ब्रेकअप होने के पीछे ये कारण हो सकते है।

1.अपने साथी को ताने मारना
अपने साथी को बार बार ताने मारना भी ब्रेकअप का कारण बन सकता हैं। खासकर, यह ताने अगर पार्टनर की गलती पर रोज-रोज मारे जाते हैं, तो झगड़ा बढ़ जाता है। अगर आपका पार्टनर कोई गलती करता हैं, तो उसे गलती का अहसास करवाएं, न कि बार-बार एक ही बात को लेकर ताने मारते रहें।

2.पब्लिक प्लेस पर हाथ न थामना
पब्लिक प्लेस पर अगर आपने अपने पार्टनर का हाथ नही पकड़ा, तो हो सकता है वो इससे नाराज़ हो जाएँ और इस बेवजह की बात से आपके पार्टनर के बीच ब्रेकअप का कारण बन सकता हैं।

3.एक दूसरे समय न दे पाना
कई बार एक दूसरे को समय न दें पाने का कारण भी ब्रेकअप का बड़ा कारण बन जाता हैं। एक रिश्ता समय मांगता हैं, एक दूसरे को समझने के लिए और समय ही एक दूसरे के करीब लेकर आता हैं। अगर आप अपने साथी के साथ समय बिताएंगे तो उसकी समस्याओं के बारे में सुनेंगे और एक दूसरे को समझ पाएंगे।

4.सोशल साइट्स पर स्टेटस बदलना
आज कल अक्सर देखा जाता है कि कपल्स जब एक दूसरे से प्यार करते हैं तब सोशल साइट्स पर उनका स्टेटस कमिटेड या फिर इन ए रिलेशनशिप होता है। लेकिन अगर दोनों में से किसी एक ने भी अपना स्टेटस अपडेट करके सिंगल कर लिया तो फिर दूसरे की नाराज़गी तय है।

5.फोन का जवाब न देना
कई बार कुछ बातों के वजह से कपल्स नाराज़ होकर एक-दूसरे के फोन का जवाब नहीं देते या फिर अपने साथी को सताने के लिए उसका नंबर रिजेक्ट लिस्ट में डाल देते हैं तो कभी-कभी दोनों का यह रवैया भी रिश्तों मे दूरी ला देता है और ब्रेकअप का कारण बन सकता है।

6.एक्स बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रैंड से बातचीत करना
अगर आप नए रिलेशन में जाकर भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रैंड से बात करती है और अपने नए बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रैंड से बातें छुपाती हैं तो ये ब्रेकअप होने का कारण बन सकता है।

7.झूठ बोलना
एक रिश्ते की नींव सच पर खड़ी होती हैं। अगर आप अपने साथी से बार बार झूठ बोलेंगे तो आपका रिश्ता टूटने की कगार पर आ सकता हैं। आपसी ईमानदारी ही अच्छा रिश्ता जोड़ सकती हैं। नहीं तो बार-बार बोला जा रहा झूठ आपके रिश्ते को तोड़ देगा।

कई बार हम किसी करीबी रिश्ते को अहमियत देना जरूरी नही समझते हैं। उनकी हर बात को नज़रअंदाज़ करना शुरू कर देते हैं। जिस कारण से आपके रिश्ते में दरार आ जाती हैं। लेकिन जरूरत होती हैं उस रिश्ते को संभाल कर रखने की और यह निर्भर करता हैं आप पर की आप कैसे अपने रिश्ते को निभाते हैं।
Special Coverage News
Next Story