
Archived
स्वामी की याचिका खारिज़, राम मंदिर मामले में जल्द सुनवाई करने से SC ने किया इनकार
Arun Mishra
31 March 2017 11:55 AM IST

x
नई दिल्ली : अयोध्या राम मंदिर निर्माण मामले में इस वक़्त की बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी की जल्द सुनवाई करने वाली याचिका को खारिज़ कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मामले में जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।
बता दें भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में 21 मार्च को अर्जी दायर किया था जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले की जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अभी जल्दी सुनवाई करने का वक्त नहीं।
बता दें कि 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस विवाद का समाधान दोनों पक्ष आपसी सहमति से कोर्ट के बाहर निकालें। अगर जरूरत हुई तो अदालत इसमें हस्तक्षेप करेगी। अदलात की इस टिप्पणी के बाद मुस्लिम पक्ष अदालत के बाहर समाधान के पक्ष में नहीं है।
Next Story




