पीएम की स्वदेश वापसी कश्मीर मुद्दे पर निगाह टेडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अफ़्रीकी देशों की पांच दिवसीय यात्रा से आज सुबह 6 भारत वापस लौटे. पीएम आज कश्मीर मुद्दे पर हाई लेवल मीटिंग 10 बजे अटेंड करेंगें. इस बैठक में कश्मीरी बबाल में मारे हिजबुल कमांडर बुरहान वानी मामले पर बिगड़ते हालातों पर समीक्षा करेंगे.
अधिकारियों के मुताबिक पीएम को पूरी कश्मीर मामले की विस्त्रत रिपोर्ट पेश की जाएगी साथ ही अब तक बिगड़े हुए हालत पर चर्चा होगी. राज्य में बुरहान वानी की मौत के बाद भडकी हिंसा में अब तक 30 लोंगों की जान चली गई .
हालांकि अफ़्रीकी यात्रा पर साथ गये पीएम के सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को बीच यात्रा से कश्मीर मुद्दे की बजह से वापस आना पड़ा. लेकिन हालत पर अब तक काबू नहीं कर पाए है. इस घटना में अब तक 30 की मौत और 1300 लोंगों के घायल होने की खबर है.
जबकि देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से, उमर अब्दुल्ला से भी इस घटना पर मदद मांगीं है.