Archived

पीएम की सात विदेश यात्रा पर इतना खर्च जानकर हो जायेंगे हैरान!

Special Coverage News
20 July 2016 4:58 PM IST
पीएम की सात विदेश यात्रा पर इतना खर्च जानकर हो जायेंगे हैरान!
x

नई दिल्ली

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को देश के मुखिया का पदभार सम्भाले हुए दो वर्ष हो चके है. इस दौरान 24 विदेश यात्रयों के दौरान पीएम मोदी 30 देशों की विदेश यात्रा कर चुके है. मोदी की विदेश यात्राओं के दौरान उपयोग किये गये चार्टेड प्लेन पर कितना खर्च हुआ है प्रधानमन्त्री कार्यालय (पीएमओ) ने अपनी वेबसाइट पर जारी किया है.


खबर के मुताबिक पीएमओ की वेबसाइट पर मोदी की विदेश यात्राओ पर खर्चे के बारे में सूक्ष्म जानकारी उपलब्ध कराई गई है . कम जानकारी की बजह बिल मिलने में देरी होना भी कारण हो सकता है. या खर्चे की पूरी प्रक्रिया मिल नहीं पाई है.


अभी जितनी जानकारी उपलब्ध हुई है उसके मुताबिक भूटान यात्रा के दौरान 2,45,27,465 रूपये का खर्च आया है. ब्राजील दौरे के दौरान 20,35,48,000 रूपये का खर्च आया है. चार्टेड प्लेन का सबसे ज्यादा खर्चा आस्ट्रेलिया, म्यांमार , फिजी के दौरे पर 22,58,65,000 रूपये आया है. जापान 13,47,58,000, अमेरिका 19,04,60,000 रूपये आया है.

Next Story