सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को ट्विटर पर सुनाई खूब खरी-खोटी, सरताज अजीज पर दागे ट्वीट
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर दोहरे मापदंडों के लिए पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई...

इसके बाद सुषमा ने एक और ट्वीट कर पाकिस्तान को उसके दोहरे मापदंडों की याद दिलाई। कुलभूषण जाधव के परिवार ने भी पाकिस्तान के वीजा के लिए आवेदन किया हुआ है, लेकिन नवाज सरकार ने उसपर कोई कार्रवाई नहीं की है। पाकिस्तान के दोहरे मापदंडों की पोल खोलते हुए सुषमा ने लिखा, 'अवंतिका जाधव पाकिस्तान जाकर अपने बेटे से मिलना चाहती हैं। पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई है। उनकी मां अवंतिका के वीजा का आवेदन भी लंबित पड़ा हुआ है। पाकिस्तान ने उसपर कोई सुनवाई नहीं की है।'
सुषमा ने इस पूरे मामले में सरताज अजीज की भूमिका पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अजीज फैजा के आवेदन पर अपनी सिफारिश देने में देर कर रहे हैं। सुषमा ने ट्वीट किया, 'जो भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में इलाज कराने के लिए मेडिकल वीजा चाहते हैं, उनके साथ मेरी पूरी सहानुभूति है। मुझे भरोसा है कि सरताज अजीज को भी अपने देश के नागरिकों से काफी सहानुभूति होगी।
पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा जारी करने के लिए हमें केवल अजीज की ओर से सिफारिशी पत्र चाहिए होता है।' सुषमा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मैं समझ नहीं पा रही हूं कि अपने ही देश के नागरिकों के मेडिकल वीजा के लिए अपनी अनुशंसा देने में सरताज अजीज हिचक क्यों दिखा रहे हैं।'
आपको बता दें कि पाकिस्तान की एक महिला ने कुछ दिन पहले ही ये आरोप लगाया था कि भारत ने उसकी कैंसर पीड़ित बेटी को वीज़ा देने से इनकार कर दिया है। महिला का कहना था कि उसकी 25 साल की बेटी कैंसर से पीड़ित है। वह इलाज के लिए भारत जाना चाहती थी, लेकिन भारतीय दूतावास ने दोनों देशों के बिगड़ते रिश्तों का हवाला देते हुए मेडिकल वीज़ा देने से मना कर दिया।