
Archived
अंतरराज्यीय परिषद की बैठक आज, केन्द्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंमंत्री हुए शामिल
Special Coverage News
16 July 2016 1:46 PM IST

x
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 11वीं अंतरराज्यीय परिषद की बैठक हुई। इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू और कई राज्यों के मुख्यमंमंत्री शामिल हुए।
अंतर-राज्यीय परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, विधानसभा वाले सभी केन्द्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री और बिना विधानसभा वाले केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासक, स्थायी रूप से आमंत्रित सदस्यों में छह केन्द्रीय मंत्री,11 केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री/ स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री शामिल होते हैं।
WATCH: Inter State Council meeting took place today in Delhi, PM Narendra Modi met Chief Ministers of states.https://t.co/P8zZzFIhuA
— ANI (@ANI_news) July 16, 2016
इसमें आंतरिक सुरक्षा और केंद्र-राज्य संबंधों पर गठित पंछी आयोग की सिफारिशों पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी। दस साल बाद ये बैठक हो रही है। इससे पहले 2006 में बैठक हुई थी। बैठक में आधार संख्या को पहचान के दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल और सब्सिडी,लाभ और जन सेवाओं के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के उपयोग पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा स्कूली शिक्षा में सुधार पर बात होगा।
Next Story