भारत पर 9 की तीव्रता के भूकंप का भयंकर खतरा हो जाएँ सतर्क

एक रिसर्च में सामने आया है कि भारत और बंगला देश में एक भयंकर भूकंप कभी भी आ सकता है. रिसर्चर्स ने दावा करते हुए कहा है कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 9 होगी, जिससे भयंकर तवाही मच जायेगी. इस भूकंप से 14 करोड़ लोंगों की जिन्दगी को खतरा बताया है.
बैज्ञानिकों का दावा है ये खतरा गंगा और ब्रह्मपुत्र जिस जिस हिस्सों में देश में गुजरती है. इन नदियों का जल स्तर लगातार गिर रहा है. जिसकी बजह से कीचड़ और बालू भूकंप की रेखा से उपर आ चुके है. जिससे खतरा ज्यादा बढ़ गया है.
रिपोर्ट में जिस इलाके का जिक्र किया गया है वो करीब 100 किलोमीटर तक फैला हुआ है और इस भूकंप का सेंटर बांग्लादेश और भारत की सीमा के नजदीक हो सकता है. स्टडी के मुताबिक बांग्लादेश का ये इलाका सबसे गरीब और घनी आबादी वाला है जिससे भूकंप आने की स्थिति में परिणाम और बुरे हो सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक इस भूकंप का सेंटर गंगा और ब्रहमपुत्र नदी के डेल्टा से 19 किलोमीटर धरती के नीचे हो सकता है. इस भूकंप से आस-पास का 62 हज़ार स्क्वायर किलोमीटर का इलाका प्रभावित होगा.
वैज्ञानिकों के मुताबिक 2004 में आई सुनामी जैसा ही होगा ये खतरा जो आ सकता है. इसको लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.