Begin typing your search...

PM मोदी की 'मन की बात' से आकाशवाणी हुआ मालामाल!, कमाए करोड़ो रुपये

रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम से एक तरफ PM नरेंद्र मोदी साधारण से साधारण मुद्दों पर देश के लोगों से बात करते हैं और उनके विचार जानते हैं

PM मोदी की मन की बात से आकाशवाणी हुआ मालामाल!, कमाए करोड़ो रुपये
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम से एक तरफ PM नरेंद्र मोदी साधारण से साधारण मुद्दों पर देश के लोगों से बात करते हैं और उनके विचार जानते हैं, वहीं यह कार्यक्रम आकाशवाणी के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। बता दे कि आकाशवाणी ने पिछले दो साल के भीतर इस कार्यक्रम के माध्यम से 10 करोड़ रुपये की कमाई अर्जित की है।
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यव‌र्द्धन राठौर ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि 'मन की बात' कार्यक्रम से ऑल इंडिया रेडियो को 2015-16 में 4.78 करोड़ रुपये और 2015-16 में 5.19 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। बता दें कि तीन अक्टूबर, 2014 को शुरू हुए इस मासिक रेडियो कार्यक्रम को देशभर में लाखों लोग सुनते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से रेडियो के दिन फिर से सुधरने लगे हैं। इंटरनेट और शॉर्ट वेब ट्रांसमीटर के माध्यम से यह कार्यक्रम विदेशों में भी लोकप्रिय हो रहा है।
राठौड़ ने बताया कि प्रत्येक महीने का आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम का 18 क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारण किया जाता है। अब इसको अंग्रेजी और संस्कृत में भी प्रसारित किया जाने लगा है। वही सरकार का दावा है कि यह कार्यक्रम भारत की 99 फीसद आबादी तक पहुंचता है। इस वजह से इस कार्यक्रम के विज्ञापन दर अधिक है। खबरों के मुताबिक पूरे देश में पहुंच होने की वजह से सभी कंपनियां इस रेडियो शो से पहले अपना विज्ञापन देना चाहती हैं।
इस रेडियो कार्यक्रम के जरिये पीएम देश के अहम सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर जनता से संवाद करते हैं और जनता की राय को भी अपने कार्यक्रम में तरजीह देते हैं। इस कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखते हुए आकाशवाणी ने इसे विदेशों में भी प्रसारित करने की व्यवस्था की है। इसके अलावा राज्यव‌र्द्धन राठौर ने बताया कि आकाशवाणी के लिए समाचार एजेंसी PTI और UNI की सेवाएं बंद करने की कोई योजना नहीं है।
Special Coverage News
Next Story