Begin typing your search...
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर प्रादेशिक सेना में बने लेफ्टिनेंट

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और BCCI के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर शुक्रवार (29 जुलाई) को प्रादेशिक सेना में शामिल हो गए। 41 वर्षीय अनुराग ठाकुर क्रिकेट और राजनीति के बाद ऐसे पहले भाजपा सांसद हैं जो टेरीटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट नियुक्त हुए हैं। अनुराग ठाकुर ने प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर रेंक प्राप्त की है। गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर को इस सेना में अधिकारी के तौर पर प्रशिक्षण लेना होगा।
अनुराग ठाकुर ने सेना के इस प्रभाग के लिए परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में इंटरव्यू क्लियर करने के बाद उनका चयन हुआ है। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने एक चैनल को बताया कि जब वे आर्मी की ड्रेस में संसद भवन पहुंचे तो उनके साथी सांसद पहले उन्हें पहचान नहीं पाए। मगर जब उन्होंने पहचाना तो वे खुश हो गए। अनुराग ठाकुर ने बताया कि उनके दादा जी फौजी थे और मेरी भी बचपन से ही इस तरह की रूचि थी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि वे राष्ट्र की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। थल सेना सेना प्रमुख दलबीर सुहाग भी ठाकुर के प्रादेशिक सेना में शामिल होने के समय मौजूद थे। इसके साथ ही ठाकुर भारत के पहले सांसद हैं, जो प्रादेशिक सेना में शामिल हुए हैं। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर के नाम बीसीसीआई का सबसे युवा अध्यक्ष बनने का रिकोर्ड भी है।
Video:Piping Ceremony at South Block in the presence of Chief of Army Staff General Dalbir S Suhag. #TerritorialArmy pic.twitter.com/unK0a5kmHL
— Lt. Anurag Thakur (@ianuragthakur) 29 July 2016
उन्होंने टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की। गौरतलब है कि टेरिटोरियल आर्मी भारतीय सेना की नियमित आर्मी के बाद एक द्वितीय पंक्ति हैं। इसमें स्वयंसेवी सम्मिलित होते हैं। इस सेना के जवानों को साल में एक महीने की ट्रेनिंग मिलती है ताकि इमरजेंसी के वक्त इस सेना को देश के बचाव में तैनात किया जा सके।
टेरिटोरियल आर्मी किसी तरह का पेशा, व्यव्साय या रोजगार का स्रोत नहीं है। बता दें की टेरिटोरियल आर्मी में भारत रत्न सचिन तेंडुलकर, क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव, भारतीय क्रिकेट के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन पायलट आदि शामिल हो चुके हैं।
Next Story