
Archived
भगवंत मान के वीडियो पर संसद में बवाल के आसार, माफी मांगने को तैयार
Special Coverage News
22 July 2016 11:16 AM IST

x
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान के द्वारा संसद भवन का वीडियो बनाए जाने के विवाद को लेकर विपक्ष का आरोप है कि संसद की सुरक्षा के साथ भगवंत ने खिलवाड़ किया है। बीजेपी सांसद किरीट सोमैया और महेश गिरि ने भगवंत मान के वीडियो मामले पर शून्यकाल में चर्चा के लिए विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।
दरअसल AAP सांसद भगवंत मान ने संसद का एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया था, जिसको लेकर बवाल बढ़ गया है। इस वीडियो को लेकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की आज भगवंत मान से मुलाकात होनी है। साथ ही स्पीकर ने संसद के सुरक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।
संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट कर लिखा कि मान ने सुरक्षा व्यवस्था और संसदीय कार्यप्रणाली को सोशल मीडिया पर शेयर कर नियम 349 (xxii) और 334A को तोड़ा है। जेडीयू सांसद केसी त्यागी ने कहा कि सुरक्षा में हो रही चूक को पकड़ना अच्छा काम है लेकिन, कहीं ऐसा ना हो उनके अच्छे प्रयास किसी गलत एंजेसी के हाथ में ना लग जाए।
Next Story