Begin typing your search...

कारगिल शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय की पुण्य तिथि आज, वीर योद्धा को शत शत नमन

कारगिल शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय की पुण्य तिथि आज, वीर योद्धा को शत शत नमन
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

लखनऊ

शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय का जन्म: 25 जून, 1975 और मृत्यु: 3 जुलाई, 1999 को हुई। शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय व्यक्ति है। इन्हें यह सम्मान सन 1999 में मरणोपरांत मिला। पाकिस्तान के साथ कारगिल का युद्ध बहुत से कारणों से विशेष कहा जाता है। एक तो यह युद्ध बेहद कठिन और ऊँची चोटियों पर लड़ा गया, जो बर्फ से ढकी और दुर्गम थीं, साथ ही यह युद्ध पाकिस्तान की लम्बी तैयारी का नतीजा था जिसकी योजना उसके मन में बरसों से पल रही थीं। इसी युद्ध के कठिन मोर्चों में एक मोर्चा खालूबार का था जिसको फ़तह करने के लिए कमर कस कर कैप्टन मनोज कुमार पांडे अपनी 1/11 गोरखा राइफल्स की अगुवाई करते हुए दुश्मन से जूझ गई और जीत कर ही माने। भले ही, इस कोशिश में उन्हें अपने प्राणों का बलिदान देना पड़ा।


आज शहीदी दिवस के अवसर पर बीर शिरोमणि को शत शत नमन।

Special Coverage News
Next Story