Begin typing your search...
चीनी मीडिया ने भारत को दी 'गंभीर परिणाम' भुगतने की धमकी

नई दिल्ली: भारत ने चीन के तीन पत्रकारों को वीजा देने से मना किया तो पड़ोसी देश की मीडिया से धमकी दी जा रही है। भारत और चीन के संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है,'यदि वास्तव में एनएसजी सदस्यता मामले पर चीन के नकारात्मक रुख का बदला भारत इस तरह चीनी पत्रकारों को देश से निकाल कर ले रहा है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा।
भारत ने चीन न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के तीन पत्रकारों को 31 जुलाई तक देश छोड़ने को कह दिया है। सरकार ने इनका वीजा बढ़ाने से इनकार किया है। हालांकि बताया जा रहा है कि यह फैसला इंटेलिजेंस एजेंसियों के अलर्ट के बाद लिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह तीनों पत्रकार किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल थे।
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि इन पत्रकारों ने हाल में बेंगलुरु में निर्वासित तिब्बती मूल के लोगों से मुलाकात की थी। बता दें कि निर्वासित तिब्बती सरकार का मुख्यालय हिमाचल के धर्मशाला में है लेकिन देश के अलग अलग हिस्सों में भी हजारों की संख्या में तिब्बती रहते हैं। यह दिल्ली और कर्नाटक में भी बसे हुए हैं। तिब्बतियों से मुलाकात करने वाले ये पत्रकार हैं शिन्हुआ के दिल्ली ब्यूरो के प्रमुख वू कियांग और मुंबई में दो संवाददाता तांग लू और मा कियांग।
Next Story