Begin typing your search...
लापता विमान AN-32 पर सवार 'एक जवान का मोबाइल है ऑन' अमेरिका से मांगी गई मदद

नई दिल्ली: चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर जा रहे भारतीय वायुसेना का लापता विमान एएन-32 को तलाश करते हुए आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। भारत सरकार ने विमान की तलाश के लिए अमेरिका से मदद मांगी है। इस बीच AN-32 विमान में सवार एयरमैन रघुवीर वर्मा के परिजनों ने दावा किया है कि शुक्रवार सुबह रघुवीर के मोबाइल फोन पर रिंग हुआ है।
परिजनों का कहना है कि रघुवीर का एयरटेल नंबर ऑन था और इस पर कई बार घंटी बजी है। इसके साथ ही यह भी दावा किया गया है कि रघुवीर के मैसेंजर ऐप पर 'लास्ट सीन' 26 जुलाई को दिखा रहा है जबकि विमान 22 जुलाई को लापता हुआ था।
बता दें कि बीती 22 जुलाई को चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुआ एयरफोर्स का एक विमान AN-32 लापता हो गया। सुबह करीब 9 बजे से लापता इस विमान में 29 लोग सवार थे, जिसे इसे ढूंढने के लिए एयरफोर्स, नेवी और कोस्ट गार्ड का सर्च ऑप्रेशन जारी है।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत ने एएन-32 की सैटेलाइट इमेजिंग के लिए अमेरिका से मदद मांगी है। रक्षा मंत्री ने कहा, अमेरिकी रक्षा बलों से इस बात की मदद मांगी जा रही है कि क्या उनके उपग्रहों ने 22 जुलाई को कुछ सिग्नल पकड़े थे। अन्य देशों से भी हम कह चुके हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे प्रयास सफल होंगे।
Next Story