Begin typing your search...
स्वच्छ भारत रैंकिंग में मध्यप्रदेश ने मारी बाजी, देखें सूची
Indore became number one in clean India race

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज स्वच्छ भारत रैंकिंग देश के 434 शहरों एवं नगरों में कराये गए स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद जारी कर दी है। खबरों के मुताबिक इंदौर स्वच्छ भारत की रेस में नंबर वन बन गया है। इसके बाद नंबर दो पर भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है।
पुरे देश में कराए गए सर्वे में शामिल 83 प्रतिशत से अधिक लोगों ने माना था कि स्वच्छ भारत अभियान चलाए जाने के बाद से उनका क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में अधिक स्वच्छ हुआ है। सर्वे में कहा गया है कि 404 शहरों और कस्बों के 75 प्रतिशत आवासीय क्षेत्र में अधिक स्वच्छता देखी गई।
इसके साथ ही इस सर्वे में 185 शहरों में रेलवे स्टेशन के आसपास का पूरा इलाका स्वच्छ बताया गया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडु ने एक कार्यक्रम में रैंकिंग के अनुसार शहरों की सूची जारी की।
लिस्ट :-
1 इंदौर
2 भोपाल
3 विशाखापत्तनम (विजाग)
4 सूरत
5 मैसूर (मैसूर)
6 तिरुचिरापल्ली (त्रिची)
7 नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी)
8 नवी मुम्बई
9 तिरुपति
10 वडोदरा
Next Story