Begin typing your search...

राष्ट्रपति बनते ही रामनाथ कोविंद से न्यायमूर्ति कर्णन ने की अपील

राष्ट्रपति बनते ही रामनाथ कोविंद से न्यायमूर्ति कर्णन ने की अपील
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

नई दिल्ली : कोर्ट की अवमानना मामले में छह महीने जेल की सजा काट रहे कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन ने अब अपने मामले को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की शरण में पहुंचे हैं। पूर्व जस्टिस कर्णन ने अपनी कारावास की सजा माफी की अपील की है।

पूर्व जस्टिस कर्णन ने अपनी कारावास की सजा माफ करवाने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष आवेदन दिया है। न्यायमूर्ति कर्णन की कानूनी टीम के अनुसार, पूर्व न्यायाधीश की ओर से आज कोविंद को ई-मेल के जरिए सजा माफी का आवेदन किया गया है।

उन्होंने कहा कि हम इस मामले में जल्द से जल्द राष्ट्रपति से मुलाकात भी करने वाले हैं और इस संदर्भ में राष्ट्रपति कार्यालय के संपर्क में हैं। बता दें पूर्व जस्टिस कर्णन को सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की बेंच ने 9 मई को 6 महीने कैद की सजा सुनाई थी।

न्यायमूर्ति कर्णन ने अपनी याचिका में कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 72 के तहत राष्ट्रपति को असीमित अधिकार प्राप्त हैं और उनसे अनुरोध है कि वह इस अधिकार का इस्तेमाल करते हुए उनकी सजा माफ करें। फिलहाल कर्णन प्रेसीडेंसी सुधार गृह में कैद हैं। पूर्व जस्टिस कर्णन को 20 जून को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया था।

Special Coverage News PBL
Next Story