
Archived
अगले CJI के लिए जस्टिस दीपक मिश्रा के नाम की जस्टिस खेहर ने की सिफारिश
Special Coverage News
26 July 2017 6:50 PM IST

x
सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा दूसरे सबसे सीनियर जस्टिस दीपक मिश्रा देश के नए चीफ जस्टिस होंगे।
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा दूसरे सबसे सीनियर जस्टिस दीपक मिश्रा देश के नए चीफ जस्टिस होंगे। मौजूदा चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर ने नए CJI के लिए जस्टिस मिश्रा के नाम की सिफारिश की है। जस्टिस दीपक मिश्रा जस्टिस खेहर की जगह लेंगे, जो 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। जस्टिस मिश्रा का कार्यकाल अक्टूबर 2018 को खत्म होगा।
बता दे कि लॉ एंड जस्टिस मिनिस्ट्री के सोर्स के हवाले से बताया है कि लॉ मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने जस्टिस खेहर से नए चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश मांगी थी। इसके बाद जस्टिस खेहर ने परंपरा का पालन करते हुए उनके बाद सबसे सीनियर जस्टिस मिश्रा के नाम की सिफारिश की है।
मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर (एमओपी) कहता है कि सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज को भारत के चीफ जस्टिस की पोस्ट पर अप्वाइंट किया जाना चाहिए। एमओपी वह दस्तावेज है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट और देश की 24 हाईकोर्ट के जजों के अप्वाइंटमें, ट्रांसफर और प्रमोशन को लेकर गाइडलाइन दी गई है। जस्टिस दीपक मिश्रा ने 2015 में प्रियंका श्रीवास्तव वर्सेस उत्तर प्रदेश सरकार मामले में फैसला देते वक्त ओपनिंग सेंटेंस 192 शब्दों का लिखा था।
Next Story