Begin typing your search...

महबूबा मुफ्ती ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, बोली कश्मीर में हिंसा फैलाने में चीन कर रहा हस्तक्षेप

जम्मू कश्मीर में जारी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात किया।

महबूबा मुफ्ती ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, बोली कश्मीर में हिंसा फैलाने में चीन कर रहा हस्तक्षेप
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में जारी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात किया। आतंकवाद से निपटने के लिए केंद्र की तारीफ करते हुए कहा कि इस मामले में सरकार सहयोग कर रही है। महबूबा ने गृहमंत्री को 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर की स्थिति के बारे में जानकारी दी। 30 मिनट तक चली इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर बात की और साथ ही श्रद्धालुओं और टूरिस्टों को सुरक्षित माहौल देने पर भी चर्चा हुई।
वही मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान महबूबा ने कहा, 'घाटी में हिंसा फैलाने के मामले में चीन हस्तक्षेप कर रहा है।' उन्होंने कहा पाकिस्तान आर्मी आतंकियों को घुसपैठ के लिए कवर फायर देती है। ये तथ्य साबित है कि कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए आतंकियों को पाकिस्तान से फंड और हथियार मिलता है। लेकिन इस पूरे खेल में अब चीन शामिल है।
इस दौरान उन्होंने धारा 370 के मामले पर भी बोला और कहा कि धारा 370 जम्मू कश्मीर के लोगों के जज्बाती तौर पर जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी लॉ एंड ऑर्डर की लड़ाई लड़ रहे हैं और यह लड़ाई जीतने के बाद ही धारा 370 पर बात होगी। हाल ही में केंद्र सरकार ने भी अपने नए ऑर्डिनेंस में धारा 370 बरकरार रखने की बात की है।
Special Coverage News
Next Story