Begin typing your search...

मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार, लिस्ट में 10 राज्यों से 19 नए सांसद

मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार, लिस्ट में 10 राज्यों से 19 नए सांसद
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होना है दो साल के कार्यकाल में यह दूसरी बार। आखि‍री दौर के मंथन में आरएसएस से चर्चा के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ मंत्रणा की। इस बैठक में 19 नए चेहरों की लिस्ट फाइनल हुई है। सभी नए मंत्री सुबह ग्यारह बजे शपथ ग्रहण करेंगे।


प्रकाश जावड़ेकर को कैबिनेट रैंक मिली है।
जसवंत सिंह भभोर ने ली राज्‍य मंत्री पद की शपथ।
अर्जुुन राम मेघवाल ने ली राज्‍य मंत्री पद की शपथ।
एमजे अकबर ने ली मंत्री पद की शपथ।
पुरुषोत्‍तम रूपाला ने ली मंत्री पद की शपथ।
माधव दवे ने ली मंत्री पद की शपथ।
रामदास अठावले ने ली मंत्री पद की शपथ।
विजय गोयल ने ली मंत्री पद की शपथ।
रमेश जिगाजिनाजी ले ली राज्‍य मंत्री की शपथ।
एसएस अहलूवालिया ने मंत्री पद की शपथ ली।
फग्‍गल सिंह कुलस्‍ते ने मंत्री पद की शपथ ली।
अनुप्रिया पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली।
पीपी चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली।
सुभाष रामराव भाम्ब्रे ने मंत्री पद की शपथ ली।
महेंद्र नाथ पांडे ने मंत्री पद की शपथ ली।
भूपेन्द्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली।
मनसुखभाई मडाविया ने मंत्री पद की शपथ ली।
रंजन गोहिन ने मंत्री पद की शपथ ली।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री का मुख्य फोकस एनर्जी, एक्सपीरियंस और एक्सपरटाइज पर है। बताया जाता है कि कैबिनेट में 19 नए चेहरें 10 राज्यों से होंगे, जिनमें दो एसटी, पांच एससी, दो माइनॉरिटी और दो महिला मंत्रियों को शामिल किया जाएगा।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि कुछ मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। जबक‍ि कुछ को प्रमोट किया जाएगा। कुछ मंत्रियों के विभाग में भी बदलाव किया जा सकता है। इस समय प्रधानमंत्री समेत 64 केंद्रीय मंत्री हैं और संवैधानिक व्यवस्था के तहत अधिकतम 82 मंत्री हो सकते हैं।

बताया जाता है कि महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार की सारथी शिवसेना भी कैबिनेट में अपना मंत्री चाहती है, वहीं नए मंत्रिमंडल में यूपी, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, कर्नाटक और असम से सांसदों को मंत्री पद सौंपा जाने वाला है।

मोदी सरकार में इस बार नए मंत्रियों के चयन में शैक्षणिक योग्यता का भी खास खयाल रखा जाएगा।सूत्र बताते हैं कि नए मंत्रियों की सूची में शुमार महेंद्र नाथ पांडेय बनारस हिंदू विश्वविद्याल से पीएचडी हैं, जबकि सुभाष रामराव भाम्ब्रे कैंसर सर्जरी में सुपर स्पेशलाइजेशन रखते हैं।
Special Coverage news
Next Story