Begin typing your search...
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की जंग में कूदे नौ उम्मीदवार, चार हुए कुश्ती से बाहर

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने का समय नजदीक आ रहा है। ऐसे में अभी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अंतिम चार दिनों में नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं।
खबरों के अनुसार निर्वाचन अधिकारी ने चार नामांकन पत्र सीधे खारिज कर दिए। बाकी के नामांकन पत्र, प्रस्तावक के तौर पर 20 निर्वाचक नहीं होने के कारण जांच की तारीख 19 जुलाई को खारिज किए जाने योग्य हैं।
बताया जा रहा है निर्वाचन अधिकारी के द्वारा खारिज चार नामांकन पत्र में उम्मीदवार ने ना तो मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति लगाई थी जिससे की साबित हो सके कि वे एक लोकसभा सीट के मतदाता हैं और ना ही उन्होंने 15000 रुपये की जमानत राशि जमा कराई गई।
हालांकि अभी तक ना तो सत्तारुढ़ पार्टी ने और ना ही विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। बताया जा रहा राष्ट्रपति का उम्मीदवार तय करने में जो विवाद हुआ है, उससे सबक लेकर इस बार विपक्षी पार्टियां सावधान हैं। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्ष एक साझा उम्मीदवार उतारने की तैयार कर रहा है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नॉमिनेशन करने के लिए 18 जुलाई तारीख है, वहीं नॉमिनेशन जांच की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। चुनाव के लिए 5 अगस्त को मतदान होगा। वहीं नामांकन वापस करने की तारीख 21 जुलाई है।
Next Story